New rules implemented on New Year: नए साल की शुरुआत के साथ कई ऐसे नियम लागू हो गए हैं, जो आम लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. दिग्गज कार कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे कार खरीदना महंगा हो जाएगा. वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा, 1 जनवरी से जीएसटी फाइलिंग के नियमों में भी बदलाव हो रहा है, जो इसे और सुरक्षित बनाएगा. अब बेसिक या फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग भी अपने बैंक खातों से ज्यादा राशि ट्रांसफर कर सकेंगे.
अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. मारुति सुजुकी, महिंद्रा, होंडा और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए बड़ा बदलाव आया है. अब अगर आप मेच्योरिटी से पहले अपनी जमा राशि निकालते हैं, तो नए नियम लागू होंगे. ये नियम खासकर एनबीएफसी से जुड़ी एफडी पर लागू किए गए हैं.
किसानों के लिए नए साल की शुरुआत खुशखबरी लेकर आई है. अब बिना गारंटी के किसानों को 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी. यह फैसला किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लिया गया है.
जो लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे भी अब अपने बेसिक या फीचर फोन से बैंक खाते से 10,000 रुपये तक का ट्रांसफर कर सकेंगे. पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी.
जीएसटी फाइल करने वाले व्यापारियों के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) लागू कर दिया गया है. यह प्रक्रिया फाइलिंग को सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है.
अब एक Amazon Prime अकाउंट से सिर्फ दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देखा जा सकेगा. अगर आप तीसरे डिवाइस पर देखना चाहते हैं, तो अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा. पहले यह सीमा पांच डिवाइस तक थी.
RuPay क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस करने के नियम भी बदल गए हैं. अब यह सुविधा कार्ड से खर्च की गई राशि के आधार पर मिलेगी.
इन बदलावों से आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और खर्चों पर असर पड़ेगा. कार खरीदने से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक, हर क्षेत्र में सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है. First Updated : Wednesday, 01 January 2025