पुनीत सुसाइड केस में नया मोड़, ससुर से 2 करोड़ की डील का सामने आया वीडियो

दिल्ली में पुनीत खुराना के सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने ससुर से 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की बात करते हैं, जो बाद में वादे से मुकर गए. खुराना के परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों के उत्पीड़न के कारण ही उन्होंने आत्महत्या की.

calender

दिल्ली के मॉडल टाउन में बेकरी मालिक पुनीत खुराना के सुसाइड केस में नया मोड़ आया है. एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें पुनीत अपने ससुर से 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. यह राशि पुनीत की पत्नी मनिका पाहवा के नाम पर रजिस्टर्ड मकान के लिए थी. वीडियो में खुराना के ससुर जगदीश पाहवा इस राशि को ट्रांसफर करने की बात कर रहे हैं, लेकिन बाद में उनका परिवार दावा करता है कि पाहवा अपने वादे से मुकर गए थे. 

खुराना के परिवार का आरोप

पुनीत खुराना के परिवार ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों द्वारा किए गए उत्पीड़न के कारण पुनीत ने आत्महत्या का कदम उठाया. उनका कहना था कि ससुर अक्सर अपने वादों से मुकरने के बाद उन्हें धमकियां देते थे. परिवार ने पुलिस को कई वीडियो और अन्य सबूत मुहैया कराए हैं, जिनमें उत्पीड़न और धमकियों के बारे में बताया गया है.

बेकरी और तलाक के मुद्दे पर विवाद

पुनीत और मनिका की शादी 2016 में हुई थी और तलाक की कार्यवाही के दौरान बेकरी को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. दोनों 'वुडबॉक्स कैफे' के सह-मालिक थे, जो कुछ साल पहले बंद हो गया था. परिवार ने बताया कि पुनीत ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उत्पीड़न का जिक्र किया गया था.

नए आरोपों और ऑडियो क्लिप्स की पुष्टि

दंपत्ति के बीच पैसे और बेकरी के मालिकाना हक को लेकर एक और कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें गालियां देते हुए सुना जा सकता है. खुराना के परिवार का कहना है कि इन वीडियो और ऑडियो क्लिप्स से उत्पीड़न की पुष्टि होती है और इनको वे पुलिस के समक्ष पेश करेंगे. 
  First Updated : Thursday, 02 January 2025