NEET-UG केस पर बड़ा अपडेट, पेन-पेपर नहीं ऑनलाइन मोड में सकती है परीक्षा

NEET Paper Leak Case: इन दिनों नीट-यूजी 2024 पेपर के मामले को लेकर कई अपडेट आ चुके हैं . वहीं अब इस पेपर को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिसमें पेपर को ऑनलाइन मोड में आयोजित कराया जा सकता है. अब स्टूडेंट्स को पेपर ऑफ़लाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन देना होगा. इसमें पेन और पेपर मोड में नहीं ऑनलाइन मोड में छात्रों से एग्जाम कराया जाएगा. इस पेपर में छात्रों को कंप्यूटर में परीक्षा देनी होगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

NEET Paper Leak Case: नीट-यूजी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर सड़क प्रदर्शन किया और हर जगह इसको लेकर गुहार लगाई. नीट यूजी पेपर को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मिली हुई जानकारी के मुताबिक, एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराए जाने पर विचार चल रहा है.लेकिन अभी तक कोई औपचारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है

अभी तक नीट की परीक्षा पेन-एंड-पेपर से की जाती थी, जिसमें MCQ टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. मगर, अब आने वाले दिनों में नीट यूजी के लिए भी IIT, JEE मेन या JEE एडवांस्ड जैसी कंप्यूटर आधारित परीक्षा को अपनाया जा सकता है.

7 सदस्यीय पैनल का गठन

नीट पेपर लीक के मामले को लेकर तीन उच्च-स्तरीय बैठक की गई हैं. जिसमें इस मामले को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है. केंद्र सरकार की तरफ से 22 जून को पूर्व ISRO अध्यक्ष के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय पैनल का गठन किया गया. टेस्ट प्रक्रिया और डेटा प्रोटोकॉल में सुधार की सिफारिश करने और एनटीए की संरचना की समीक्षा के लिए कमेटी बनाई गई है.

परीक्षा को रिशेड्यूल करने की तैयारी

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नीट पीजी परीक्षा को दोबारा करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार जल्द नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनबीई नीट-पीजी के लिए नई तारीख का ऐलान करेगा. दरअसल, प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद काफी बढ़ा हुआ है.

कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के एग्जाम को लेकर रद्द हुई परीक्षा को लेकर नई तारीखें जारी की हैं. ज्वॉइंट CSIR UGC-NET अब 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. वहीं, स्थगित यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 8 सितंबर के बीच हो सकती है. इस साल परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव ये है कि ये परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.

calender
09 July 2024, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो