नववर्ष का धमाकेदार आगाज... दिल्ली से मुंबई तक जश्न, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
साल 2025 का आगाज भारत और पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ हो चुका है. ठंड के बावजूद लोग सड़कों पर उतरकर बधाइयों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. आतिशबाजी के बीच नए साल का स्वागत उमंग और उम्मीदों के साथ किया जा रहा है. 2025 में भारत के महाकुंभ और इसरो के मिशन समेत वैश्विक राजनीति पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
New Year 2025: भारत ने 2025 का स्वागत भव्य आतिशबाजी, उत्साह और नई उम्मीदों के साथ किया गया. जैसे ही घड़ी ने आधी रात का संकेत दिया, पूरा देश खुशियों से झूम उठा. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने नववर्ष के लिए मंगलकामनाएं की. बता दें कि देशभर के प्रमुख शहरों में नववर्ष के जश्न के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत और डांस पार्टीज का आयोजन हुआ. आधी रात के समय आतिशबाजी ने आसमान को रोशन कर दिया. परिवार और दोस्तों के साथ लोग इस खास मौके का जश्न मनाते नजर आए.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आपको बता दें कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने खास तैयारियां कीं. दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में ट्रैफिक के मार्ग बदल दिए गए, और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए गए. मुंबई पुलिस ने शहरभर में 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया, जबकि कोलकाता पुलिस ने पार्क स्ट्रीट और अलीपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 4,500 कर्मियों की तैनाती की. चेन्नई में सार्वजनिक स्थानों पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया.
दुनिया भर में नववर्ष का जश्न
वहीं आपको बता दें कि भारत के साथ-साथ सिडनी, टोक्यो, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे वैश्विक शहरों ने भी 2025 का स्वागत भव्य आतिशबाजी और कार्यक्रमों के साथ किया. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर 'बॉल ड्रॉप' समारोह ने विशेष आकर्षण बटोरा.
#WATCH मध्य प्रदेश: उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में वर्ष 2025 के पहले दिन भस्म आरती की जा रही है। pic.twitter.com/8kwhCUSQSJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
#WATCH महाराष्ट्र | वर्ष 2025 के पहले दिन मंदिर में सुबह की आरती के दौरान मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़े। pic.twitter.com/mCJ2QqzB56
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
#WATCH दिल्ली: झंडेवालान मंदिर में 2025 के पहले दिन सुबह की आरती के लिए श्रद्धालु उमड़े। pic.twitter.com/BhpT8vZluk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
#WATCH | Amritsar, Punjab | People gather at the Golden Temple to celebrate and welcome the New Year 2025. pic.twitter.com/ewfgIoySQC
— ANI (@ANI) December 31, 2024
नववर्ष 2025 - आशाओं और सपनों की नई शुरुआत
इसके अलावा आपको बता दें कि नववर्ष का जश्न न केवल उत्सवों का प्रतीक है, बल्कि यह उम्मीदों, सपनों और नई संभावनाओं का आगाज भी है. आइए, 2025 को सकारात्मकता और नई ऊर्जा के साथ शुरू करें.