ठिठुरन के साथ हुआ नववर्ष 2025 का आगाज, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नए साल की शुरुआत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और मार्च तक हल्की ठंड जारी रह सकती है. नए साल में ठंड लोगों को कंपकंपाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, झारखंड, यूपी, बिहार और हरियाणा में शीतलहर के साथ कोहरा भी रहेगा.
New Year 2025 Weather Update: नए साल 2025 का आगमन कड़ाके की ठंड के साथ हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान
वहीं आपको बता दें कि नए साल के पहले सप्ताह में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट आएगी और गलन बढ़ेगी. जम्मू-कश्मीर में 1 और 2 जनवरी को बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. इससे हाईवे और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है.
बिहार और मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप
आपको बता दें कि बिहार में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर महसूस किया जा रहा है. पटना समेत पूरे राज्य में पछुआ हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है. राजधानी समेत कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी कोहरा छाए रहने और कड़ाके की ठंड का अनुमान है. भोपाल समेत राज्य के अन्य इलाकों में सुबह-शाम ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपाने वाली हैं.
कोहरे और ठंड से बढ़ी परेशानी
नए साल के पहले दिन कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेव जारी रहेगी. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात और उड़ानों पर भी असर पड़ सकता है.
मार्च तक रह सकती है गुलाबी ठंड
इसके अलावा आपको बता दें कि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नए साल की शुरुआत से मार्च तक हल्की गुलाबी ठंड बनी रह सकती है. यह ठंड न केवल उत्तर भारत बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी महसूस की जाएगी.