Cold Wave: मौसम विभाग के अनुसार, नए साल की शुरुआत प्रचंड ठंड के साथ होगी. 4 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. इससे तापमान में 3-5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
उत्तर भारत में कोहरे का कहर और गिरता पारा
आपको बता दें कि उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी ठंड ने लोगों को कंपा दिया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पालम में यह 8.6 डिग्री रहा. बता दें कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही. सिरोही का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया.
गुलमर्ग में शून्य से 10 डिग्री नीचे पारा
वहीं आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां के चलते गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में बर्फबारी जारी है. गुलमर्ग में तापमान माइनस 10 डिग्री तक गिर गया है. पहलगाम में पारा शून्य से 9.2 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया.
प्रदूषण में गिरावट से राहत
बता दें कि बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली में प्रदूषण स्तर में कमी आई है. सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 173 दर्ज किया गया, जो रविवार के 225 से कम था.
कोहरे से दृश्यता प्रभावित
इसके अलावा आपको आपको बता दें कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक सीमित रही. चंडीगढ़, जैसलमेर और बिलासपुर जैसे इलाकों में दृश्यता 100 मीटर के आसपास दर्ज की गई. First Updated : Tuesday, 31 December 2024