New Year 2025: ये देश सबसे पहले मनाएगा न्यू ईयर का जश्न, जानें भारत से कितने घंटों का है अंतर?
क्या आप जानते हैं कि नए साल 2025 का जश्न सबसे पहले और आखिरी में किस देश में मनाया जाएगा? न्यूज़ीलैंड में भारत से साढ़े 7 घंटे पहले नया साल आता है, जबकि अमेरिका में यह साढ़े 9 घंटे बाद आता है, और इस तरह पूरी दुनिया 19 घंटे तक नए साल की जश्न में डूबी रहती है.
New Year 2025: 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही पूरी दुनिया नए साल का स्वागत शुरू कर देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड में भारत से साढ़े 7 घंटे पहले नया साल आता है, जबकि अमेरिका में यह भारत से साढ़े 9 घंटे बाद पहुंचता है. इस तरह, 19 घंटों तक पूरी दुनिया नए साल की इस जर्नी में रहती है. बता दें कि हर देश में सिर्फ नया साल आने का समय ही नहीं, बल्कि इसे मनाने के तरीके और रिवाज भी अलग हैं. जापान में लोग मिलकर 108 बार घंटा बजाते हैं, जबकि चीन में 29 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाएगा.
समय का बंटवारा - पृथ्वी के घूमने की वजह से अलग-अलग टाइम जोन
वहीं आपको बता दें कि पृथ्वी का सूरज का एक चक्कर पूरा करने पर साल बदलता है, जबकि अपनी धुरी पर चक्कर लगाने पर दिन और रात बनते हैं. पृथ्वी के लगातार घूमते रहने के कारण दुनिया को अलग-अलग टाइम जोन में बांटा गया.
ग्रीनविच - दुनिया का समय केंद्र क्यों बना?
बता दें कि 1876 में कनाडाई रेलवे इंजीनियर सर सैनफोर्ड फ्लेमिंग ने 24 टाइम जोन का प्रस्ताव रखा. 1884 में ग्रीनविच को इंटरनेशनल प्राइम मेरिडियन चुना गया. तब ब्रिटेन दुनिया की सबसे ताकतवर शक्ति थी और समुद्री व्यापार के लिए इसका समय मानक माना जाता था.
भारत और न्यूजीलैंड के समय का अंतर
वहीं बता दें कि भारत का समय GMT से साढ़े 5 घंटे आगे है. जब न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत होगा, तब भारत में शाम के 4:30 बज रहे होंगे. वहीं, अमेरिका तक नया साल पहुंचने में 19 घंटे लगेंगे.
चीन का अलग नया साल
इसके अलावा आपको बता दें कि चीन 1 जनवरी को नहीं, बल्कि लूनीसोलर कैलेंडर के अनुसार 29 जनवरी को नए साल का जश्न मनाएगा. इस दौरान लोग लाल रंग के कार्ड देते हैं, परिवार के साथ समय बिताते हैं और विशेष डांस जैसे ड्रैगन डांस करते हैं.
दुनिया में नए साल का जश्न
बता दें कि ओशिनिया क्षेत्र के देश जैसे टोंगा, समोआ और किरिबाती सबसे पहले नया साल मनाते हैं. भारतीय समयानुसार, ये 31 दिसंबर को शाम 3:30 बजे शुरू होता है. वहीं, अमेरिका के आउटलाइंग आइलैंड्स में सबसे आखिर में नया साल मनाया जाता है.