लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को होनी है. इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बैठक की जानकारी से इनकार कर दिया है.INDIA गठबंधन की 3 बैठकें हो चुकी हैं. 6 2024 के लोकसभा चुनावों की रूपरेखा तैयार होने की संभावना है
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि "मुझे इस बैठक के बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं, अगर बैठक के बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं."
'अगर जानकारी होती तो जरूर जाते'
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम ने कहा, "मुझे पता नहीं है. मुझे जानकारी नहीं है. इसी वजह से मैंने बाहर कार्यक्रम रख दिया. हमारा कार्यक्रम उत्तर बंगाल में है. वहां हमारा दिन का कार्यक्रम है. अगर मुझे जानकारी होती तो हम कार्यक्रम नहीं रखते. हम जरूर जाते."
I.N.D.I.A. की बैठक पहले से ही तय थी !
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस ने 6 दिसंबर को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे ने INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों को दिल्ली में मुलाकात के लिए बुलाया है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद इंडिया अलायन्स की बैठक बुलाना पहले से ही तय माना जा रहा था. मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनावों के पहले ही इसका इशारा कर दिया था. मिली जनकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग सबसे बड़ा मुद्दा बन सकता है और इस पर ही चर्चा होनी की संभावना है. First Updated : Tuesday, 05 December 2023