'तलवार उठाओ, धार लगवाओ और करलो अभ्यास...', कंगना ने फिर भड़का दी आग?

बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता से बेदखल और छोड़ने के बाद वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार और हत्याओं को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा कि शांति के लिए लड़ना पड़ता है. यह कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है. अपनी तलवारें उठाएं और उसमें धार लगाएं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kangana Ranaut: बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता से बेदखल होने के बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कोई न कोई हृदयविदारक खबर सुनाई दे जाती है. वहां हो रही हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की हत्याएं और उनपर हो रहे अत्याचार की खबरों को लेकर अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की सांसद हैं. 

'पंगा गर्ल' के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत चर्चित मुद्दों पर अपने विचार हमेशा खुलकर साझा करती हैं. अब कंगना ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया. पोस्ट में कंगना ने लोगों से महाभारत और रामायण का जिक्र करते हुए लोगों से हथियार उठाकर अपनी रक्षा खुद करने की अपील कर रही हैं. आइए देखते हैं कि कंगना ने अपने पोस्ट में और क्या कहा है?

कंगना रनौत का पोस्ट

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा,'शांति हवा या सूरज की रोशनी नहीं है जिसे आप अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं और मुफ्त में आपके पास आ जाएगी. महाभारत हो रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाइयां शांति के लिए लड़ी गई हैं. अपनी तलवारें उठाएं और उन्हें धारदार रखें, हर रोज किसी न किसी तरह की लड़ाई का अभ्यास करें. अगर ज्यादा नहीं तो हर रोज आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट दें. दूसरों के हथियारों के आगे समर्पण करना आपकी लड़ाई में अक्षमता का नतीजा नहीं होना चाहिए. भरोसे में समर्पण करना प्यार है लेकिन डर में समर्पण करना कायरता है. इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों के घेरे में हैं. हमें अपने लोगों और अपनी जमीन की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए.'

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी'

अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर भी चर्चाओं में हैं. फिल्म 'इमरजेंसी' इंदिरा गांधी के 1975 में लगाए गए आपातकाल के कहानी पर निर्भर है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली कंगना ने फिल्म की कहानी को साफ करते हुए बताया कि यह राजनीतिक ड्रामा है. यह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है. फिल्म में मुख्य भूमिका के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी कर रहीं हैं. फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोनम और श्रेयस तलपड़े हैं. फिल्म की घोषणा 2021 में खुद कंगना ने किया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने फिल्म इमरजेंसी को लेकर कहा कि 'मणिकर्णिका के बाद यह मेरी दूसरी निर्देशित फिल्म है. फिल्म इमरजेंसी मेरे लिए सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है.'

calender
10 August 2024, 01:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो