NIA ने 9 करोड़ से अधिक के जयपुर सोना तस्करी मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

NIA ने 9 करोड़ रुपए के गोल्ड तस्करी के मामले में फरार चल रहे 2 लाख के मोस्ट वांटेड आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया हैं. साल 2020 में आरोपी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लाइट में 9 करोड़ रुपए का गोल्ड छिपा कर लाया था.

हाइलाइट

  • NIA ने 9 करोड़ से अधिक के जयपुर सोना तस्करी मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18.56 किलोग्राम सोने की छड़ों की जब्ती से संबंधित मामले में एक सर्वाधिक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, मामले में आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) और लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था.

आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी मोहब्बत अली के रूप में हुई है, जो सितंबर 2020 से फरार था और एनआईए ने उसके खिलाफ 22 मार्च, 2021 को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120बी और धारा 16 के तहत आरोप पत्र दायर किया था.

NIA ने मोहब्बत अली को 'मोस्ट वांटेड' घोषित किया था और उसके खिलाफ 2 लाख रुपये का इनाम रखा था. मोहब्बत अली को 17 मार्च, 2021 को एनआईए स्पेशल कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी (PO) घोषित किया गया था और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी किया गया था. इसके अलावा, 2021 में एक एलओसी खोली गई और 13 सितंबर, 2021 को उसके खिलाफ एक आरसीएन जारी किया गया.

देश की आर्थिक सुरक्षा और मौद्रिक स्थिरता को पटरी से उतारने के लिए भारत में सोने की तस्करी की आपराधिक साजिश के तहत 2020 में सऊदी अरब के रियाद से तस्करी के दौरान बाजार में 9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गईं. एनआईए की जांच से पता चला कि आरोपियों ने रियाद से जयपुर तक तस्करी के लिए सोने की छड़ें वाहक, सुभाष और मकबूल शेख को उपलब्ध कराई थीं.

calender
17 August 2023, 09:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो