NIA Team Attacked: बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में NIA की टीम पर हमला, एक अधिकारी घायल

NIA Team Attacked: पश्चिम बंगाल शनिवार सुबह छापेमारी के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम पर हमला किया गया, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

NIA Team Attacked: बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में शनिवार सुबह छापेमारी के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम पर हमला हुआ. भूपतिनगर इलाके में हुए इस हमले में आतंक रोधी एजेंसी का एक अधिकारी घायल हो गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए की एक टीम भूपतिनगर में हुए एक विस्फोट के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंची थी. तलाशी अभियान के दौरान भीड़ ने अचानक टीम पर हमला कर दिया, जिससे एक गाड़ी का शीशा टूट गया.

पहले ही दे दी गई थी रेड की जानकारी?

रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस स्टेशन को छापेमारी के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था, फिर भी उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम समय से पहले ही सुबह 5.30 बजे भूपतिनगर पहुंच गई थी. इसके बाद फिर अलग से सुरक्षा बल को बुलाया गया. 

एनआईए की ओर से मनबेंद्र जाना और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. आतंक निरोधी एजेंसी ब्लास्ट मामले में जाना को गिरफ्तार करने के लिए भूपतिनगर गई थी.

किस केस की हो रही जांच?

भूपतिनगर विस्फोट दिसंबर 2022 में भूपतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नारीबिला गांव में एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के घर पर हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. एनआईए ने जून 2023 में मामले की जांच शुरू की.

पहले ED की टीम पर हुआ था हमला

एनआईए टीम पर हमला 5 जनवरी को बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर हमले के ठीक दो महीने बाद हुआ. निष्कासित टीएमसी नेता शेख शाहजहाँ को हमले के संबंध में लगभग दो महीने बाद गिरफ्तार किया गया था . ईडी टीम पर 5 जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके कुछ सहयोगियों और सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ उनके भाई भी को भी गिरफ्तार किया है.

calender
06 April 2024, 10:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो