बिहार का CM फेस फिर होंगे नीतीश? NDA के घटक दलों ने बंद लिफाफे में शाह को सौंपी दावेदारों की लिस्ट

बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में NDA के घटक दलों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है. NDA की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. घटक दलों ने अमित शाह को दावे वाली सीटों पर उम्मीदवारों को लिस्ट बंद लिफाफे में थमाई है.

Bihar Election: साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर NDA (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) के घटक दलों की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सीट बंटवारे से पहले, प्रत्येक दल द्वारा दावा की गई सीटों का निर्धारण करना था. सभी दलों ने अपनी दावे वाली सीटों की सूची बंद लिफाफे में प्रस्तुत की और यह जानकारी किसी भी अन्य घटक दल के नेताओं से साझा नहीं की गई. 

बैठक के दौरान बीजेपी ने इन दावों पर ध्यान देने का निर्णय लिया. पार्टी जमीनी स्तर पर उन सीटों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करेगी, जिन पर घटक दल अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहे हैं. यह प्रक्रिया सीट बंटवारे से पहले एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. 

बीजेपी घटक दलों के दावों पर करेगी विचार

इस बैठक में NDA की एकजुटता और चुनावी जीत के संकल्प को भी दोहराया गया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बैठक की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सीएम आवास से प्रस्थान किया. अब बीजेपी उन दावों पर विचार करेगी और जल्द ही सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह चुनावी साल राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने कैसे प्रस्तुत किया जाए, और विपक्ष के खिलाफ रणनीति बनाने पर चर्चा की गई. 

इससे पहले अमित शाह ने गोपालगंज में एक भाजपा रैली को संबोधित किया था, जहां उन्होंने नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया और 8000 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय एवं राज्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया. रैली के बाद वह सीधे सीएम आवास पहुंचे. 

बैठक में ये बड़े चेहरे हुए शामिल

चिराग पासवान ने बैठक के बाद बताया कि चर्चा मुख्य रूप से गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर केंद्रित थी, और बैठक जल्दी समाप्त हो गई क्योंकि एजेंडे में कोई जटिल मुद्दे नहीं थे. बैठक में जेडीयू, भाजपा, और अन्य गठबंधन दलों के वरिष्ठ नेताओं सहित केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हुए. 

हालांकि, यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि भाजपा इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पुनर्विचार कर सकती है, जो पिछले दो दशकों से बिहार में एनडीए का चेहरा रहे हैं.

calender
30 March 2025, 08:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो