हम मंत्री बनबे नहीं करेंगे, नीतीश कुमार ने पिस्टल वाले विधायक को बनाया राज्य मंत्री

Bihar News: हाल ही में नीतीश कुमार कैबिनेट ने मीटिंग में बिहार विधानसभा में सचेतक को राज्य मंत्री बनाये जाने की मंजूरी दी थी. इसके तहत बिहार विधानसभा में सचेतक जदयू विधायक गोपाल मंडल को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. इस मौके पर उनके कुछ पुरानी बयान काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं.

calender

Bihar News: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने विधायक गोपाल मंडल को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. हाल ही में नीतीश कुमार ने तय किया था कि बिहार विधानमंडल दल के सचेतक को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा. अपने अजीब-अजीब बयानों की वजह चर्चा में रहने वाले गोपाल मंडल को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम तो कहे थे कि हमें एक साल के लिए कैबिनेट मंत्री बना दीजिए और राज्य मंत्री बनाया गया. 

'हम मंत्री बनबे नहीं करेंगे'

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कोई विभाग तो नहीं मिला लेकिन अब हम कम से कम रोक टोक तो कर ही सकते हैं. और हम इसी में खुश हैं. हम यहां पर सभी को सुधारेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रिटेंडेंट , एसडीओ ब्लॉक और थानेदार को भी सुधारेंगे. हालांकि आपको यह लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने टिकट के लिए वो काफी बेकरार थे और उस वक्त उन्होंने कहा था कि टिकट तो हमारी जेब में हैं. इस दौरान वो मंत्री बनाने की बात कहते थे, 'हम मंत्री बनबे नहीं करेंगे'.

'तुम लोग हमारा बाप हो क्या'

इसके अलावा वो उस वक्त भी खूब सुर्खियों में आए थे जब वो अस्पताल में पिस्तौल लेकर पहुंच गए थे और उनका वीडियो भी सामने आ गया था. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी रखे हैं, दिखाए क्या? इसके बाद उनसे पूछा गया कि आखिर अस्पताल में पिस्टल की जरूरत क्या थी? उन्होंने जवाब में कुछ अपशब्द बोलते हुए कहा,'हां, हां....हम लहराएंगे तुम लोग हमारा बाप हो क्या....भाग *#*' इसके अलावा गोपाल मंडल का नीतीश कुमार को लेकर एक बयान यह भी है कि नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे लेकिन लालू यादव के साथ नहीं जाएंगे.  First Updated : Friday, 13 September 2024