JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो चुके हैं। गुरुवार दोपहर दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में धमेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे।
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे पुराने नेता (नीतीश कुमार) आजकल कह रहे हैं कि देश में कोई काम नहीं हो रहा। मैं पूछता हूं कि देश में अगर कोई काम नहीं हो रहा तो भारत कैसे विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया।
उन्होंने कहा, बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्हें जरा सोचना चाहिए कि देश कहां से कहां चला गया और बिहार कहां हैं। उन्हें 'C' शब्द से बड़ा प्यार है, सी से चेयर होता है इसलिए कुर्सी के मोह में सारा काम कर रहे हैं।
भाजपा नेता आर.सी.पी. सिंह ने कहा, नीतीश कुमार को सब PM कहते हैं। मैंने भी उन्हें कहा कि आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे। पीएम मतलब पल्टीमार। उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है। First Updated : Thursday, 11 May 2023