पहलवानों को मिला प्रियंका का साथ, ब्रजभूषण ने कहा- अपराधी बनकर मुझे पद नहीं छोड़ना

पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे है। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की है। इस बीच खिलाड़ियों से मिलने के लिए शनिवार सुबह कांग्रेत नेता प्रियंका गांधी भी पहुंची।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की परेशानियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज सुबह दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की। दिल्ली पुलिस ने कल सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। प्रियंका शनिवार सुबह जंतर-मंतर पहुंचीं और पहलवानों से बातचीत की। कांग्रेस महासचिव को साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसी दिग्गज महिला पहलवानों की बातें सुनते हुए देखा गया।

इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा "जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं? जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं और गर्व महसूस करते हैं लेकिन आज ये सड़क पर बैठे हैं और इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इनकी बात सुनने को कोई तैयार नहीं है। इस हफ्ते की शुरुआत में प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के लिए समर्थन व्यक्त किया था और सरकार की आलोचना करते हुए पूछा था कि क्या वो इस मामले में दोषियों को बचाना चाहती है?

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों की तरफ से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर शुक्रवार को दो FIR दर्ज की। पहली एफआईआर एक नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित है और इसे पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया जबकि दूसरी एफआईआर शील भंग करने से संबंधित थी।

दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि "मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें इन पहलवानों की चिंता है तो उन्होंने अभी तक उनसे बात या मुलाकात क्यों नहीं की. देश उनके साथ खड़ा है और मुझे बहुत गर्व है कि इन पहलवानों ने ऐसे मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई है।'

मैं पूरी तरह निर्दोष : बृजभूषण सिंह

पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज़ FIR पर WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह ने कहा कि 'अभी मेरे पास FIR की कॉपी नहीं आई है। जब मेरे पास FIR की कॉपी आ जाएंगी, मैं तब बात करुगा। मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं।

WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'इसमें (जांच में) फेडरेशन की कोई भूमिका नहीं है। इन लोगों की मांग लगातार बदलती है। जनवरी में इस्तीफा देने की इनकी मांग थी। मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब ये है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है...इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं।

WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि 'जांच समीति की रिपोर्ट इनके पास लगातार पहुंच रही थी। इनको जब लगा कि जांच समीति में कोई आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है तो इन्होंने समिति के रिपोर्ट को सार्वजनिक होने का इंतजार नहीं किया और एक नए मामले के साथ सुप्रीम कोर्ट चले गए। मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं? 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है? मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है। आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है। 

calender
29 April 2023, 10:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो