Aligarh News: अलीगढ़ के गांव नगला खिटकारी के रहने वाले एक युवक, बादल बाबू, बिना वीजा पाकिस्तान पहुंच गए, जहां उन्हें पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उनके परिवार वाले उनकी रिहाई के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.
बादल बाबू दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करते थे. फेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती पाकिस्तान की एक लड़की से हुई, जिसके बाद उन्होंने बिना किसी दस्तावेज के भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर ली. पाकिस्तान पुलिस ने उन्हें 27 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
इस खबर के बाद उनके परिवार वालों को शॉक लगा. उनकी मां गायत्री देवी और पिता कृपाल सिंह ने अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय में जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें पाकिस्तान सरकार से अपने बेटे की रिहाई की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा पाकिस्तान में रहना चाहता है और वहां शादी करना चाहता है, तो वे उनकी इच्छा का सम्मान करेंगे.
पुलिस अधिकारियों ने परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. एसएसपी ऑफिस में अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार से संपर्क किया जाएगा और हाई कमिशन के माध्यम से पाकिस्तान सरकार से बातचीत की जाएगी.
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि इस मामले को भारत सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि बादल बाबू को जल्द से जल्द रिहा किया जा सके. परिवार ने भी उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द ही उनके बेटे की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी और वह सुरक्षित वापस लौट आएगा. First Updated : Saturday, 04 January 2025