नोएडा DM का अकाउंट हैक, एक्स पर राहुल गांधी पर आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज
Noida DM Social Media Account : आज के समय किसी का कभी भी अकाउंट हैक हो सकता है, ऐसा ही नोएडा के डीएम के साथ हुआ है, नोएडा जिलाधिकारी के आधिकारिक सोशल मीडिया मीडिया अकाउंट से एक राजनीतिक कमेंट किया गया, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में FIR भी दर्ज करवाई गई है.
Noida DM Social Media Account : नोएडा के जिलाधिकारी के अकाउंट से अपत्तिजनक पोस्ट किया गया. इस पर कांग्रेस नेताओं ने DM पर पलटवार करके उनके खिलाफ पोस्ट किया है. जिलाधिकारी के अकाउंट से कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट के नीचे राजनीतिक और आपत्तिजनक कमेंट किया गया था. इस कमेंट के जरिए राहुल गांधी पर तंज कसने की कोशिश की गई थी.
जब इस कमेंट को लेकर बवाल खड़ा हुआ तो DM के इसी X अकाउंट से जानकारी दी गई कि अकाउंट हैक हो गया था, इस मामले में FIR दर्ज करवा दी गई है. उनके खिलाफ एक्स अकाउंट पर कांग्रेस ने हमला करना शुरू कर दिया . जिसके बाद अब एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच चल रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “ये DM Noida हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखें. साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं”. वहीं DM की तरफ से कहा गया है कि अकाउंट हैक हो गया था, इस मामले में FIR दर्ज करवा दी गई है.
यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 13, 2024
देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें
साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं pic.twitter.com/880DD3EGn4
डीएम ने पोस्ट की एफआईआर
Noida DM की तरफ से FIR की कॉपी भी शेयर की गई है, जिसमें कहा गया है कि अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था और राजनीतिक कमेंट किया साइबर सेल से इस मामले की जांच करने की बात कही गई है. हालांकि राजनीतिक कमेंट किए जाने की वजह से इस पर जमकर राजनीति हो रही है. DM के अकाउंट से हुए इस कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने तीखा पलटवार किया.
— DM G.B. Nagar/NOIDA (@dmgbnagar) September 13, 2024
महंत राजूदास की प्रतिक्रिया
महंत राजूदास समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. महंत राजूदास ने लिखा, “जिस प्रकार से कांग्रेस और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत जी बेहद ईमानदार और तेजतर्रार IAS अधिकारी, डीएम नोएडा मनीष वर्मा जी को ट्रोल कर रही हैं वो बेहद शर्मनाक है. ये PDA की बात करने वाली कांग्रेस PDA विरोधी है. हम सब DM साहब के साथ है” .एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सुप्रिया श्रीनेत का भी तो अकाउंट हैक हो गया था और कंगना के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. ऐसे ही डीएम साहब का भी अकाउंट हैक हो गया होगा.