North East Express Train Accidents: बुधवार करीब साढ़े 9 बजे बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि सवारी से लथपथ ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी. उसी दौरान आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां बेपटरी हो गईं. इस ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही हो गई साथ ही 100 से अधिक लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली से विहार व पूर्वोत्तर की ओर जाने के लिए नार्छ ईस्ट एक्सप्रेस को एक अहम ट्रेन माना गया है.
इस हादसे में शिकार हुए लोगों को नीतीश कुमार ने 4 लाख रुपये देने का फैसला किया तो वहीं रेल मंत्रालय ने 10 लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया है. जबकि घायल लोगों को 50 -50 हजार रुपये देनी की घोषणा कर दी गई है.
रघुनाथपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण इस घटना में 6 लोगों की जानें जा चुकी हैं तो वहीं 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में जल्द से जल्द भर्ती कराया गया है मौतों का आकंड़ा और भी आगे बढ़ने की खबर मिल रही है. ट्रेन संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार से कामाख्या तक जा रही थी. हालांकि, बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास ये ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.
रघुनाथपुर स्टेशन के पास यह हादसा होने के बाद एनआरएफ टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची टीम ने लोगों को बचाने का अभियान जारी किया. तो वहीं आरा के डीएम ने जानकारी दी है कि 15 एंबुलेंस और मेडिकल टीम को घायलों की सहायता करने के लिए अभियान जारी किया गया है.
इसके साथ ही प्रशासन की ओर से पटना से भी दर्जन भर एंबुलेंस को रवाना किया जा चुका है. ऐसे में लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके अलावा सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने का आदेश दे दिया गया है. First Updated : Thursday, 12 October 2023