पुरुष ही नहीं महिलाएं भी थीं संभल हिंसा में शामिल, छत से पुलिस पर जमकर बरसाए पत्थर

संभल हिंसा में हुई हिंसा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिस पर छत से पत्थर बरसा रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं हिंसा में अब तक 27 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हाइलाइट

  • संभल हिंसा में हुई हिंसा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिस पर छत से पत्थर बरसा रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं हिंसा में अब तक 27 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

संभल में रविवार को हुई खूनी हिंसा के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. संभल हिंसा में अब तक कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं. ऐसा ही और एक वीडियो बुधवार को सामने आया है, जिसमें एक पत्थरबाज महिला छत से पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकती नजर आ रही है.
 

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे महिलाएं भी इस हिंसा में शामिल थीं और छत से पत्थर फेंक रही हैं. महिलाएं छत से पुलिस पर पथराव कर रही हैं. पुलिस इस वीडियो के आधार पर पत्थरबाज महिलाओं की तलाश कर रही है. ये वीडियो मस्जिद के पास हिन्दू खेड़ा इलाके की है. बता दें कि पत्थरबाजी की घटना के बाद से यहां के सभी घरों पर ताला लटका हुआ है. पत्थरबाजी के बाद से सभी महिलाएं परिवार समेत फरार हैं. इसी इलाके की तीन पत्थरबाज महिलाओं की पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी है.

उधर, संभल पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है. संभल और नखासा थाना क्षेत्र से 27 बवालियों को जेल भेजा जा चुका है.अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जो आरोपी पकड़े गए थे उन्हें जेल भेज दिया है. अब प्राथमिकता है कि शहर का माहौल सामान्य किया जाए.जो फुटेज के आधार पर पहचाने जाएंगे उनको तो गिरफ्तार किया ही जाएगा। 

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर औंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक सात एफआईआर दर्ज की गई हैं, 22 लोगों को नामज़द किया गया है और 27 को गिरफ्तार किया गया है. 74 लोगों की पहचान की गई है और अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हमारी प्राथमिकता स्थिति को सामान्य करना है. हमें लोगों को अपने विश्वास में लेना होगा ताकि वे बाहरी लोगों के प्रभाव में न आएं. लोग सिर्फ जांच के लिए ही नहीं बल्कि स्थिति को सामान्य करने के लिए भी सहयोग कर रहे हैं. हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सके। हम समाज के सभी वर्गों के लोगों से निराधार बयान देने से बचने का आग्रह कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आज-कल में चीजें सामान्य हो जाएंगी

calender
27 November 2024, 07:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो