Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन्हें 12 नवंबर को मिला, जिसमें उन्हें धोखाधड़ी के मामले में अपना पक्ष रखने को कहा गया है. यह मामला धोनी के दो पूर्व साझेदारों, मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ है, जो धोनी के बिजनेस पार्टनर रहे हैं और आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के निवेशक भी हैं.
धोनी ने इन दोनों के खिलाफ 5 जनवरी को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. धोनी का आरोप है कि मिहिर और सौम्या ने उनका नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया और 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.
इस मामले में मिहिर और सौम्या ने भी झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने रांची की एक मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. 12 नवंबर को इस मामले की सुनवाई हुई, और अब हाई कोर्ट ने धोनी को नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है.
इस मामले में अब यह देखना होगा कि धोनी नोटिस मिलने के बाद कब तक अपना पक्ष रखते हैं, क्योंकि नोटिस में उनकी जवाब देने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसके अलावा, धोनी आईपीएल 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है, और वह जल्दी ही अगले सीजन की तैयारियों में जुट जाएंगे. First Updated : Wednesday, 13 November 2024