Gautam Adani news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अडानी समूह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पार्टी के अंदर खामोशी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गांधी परिवार ने पार्टी के बड़े नेताओं और पदाधिकारियों की चुप्पी पर असंतोष जाहिर किया है.
राहुल गांधी ने अमेरिका में अडानी समूह पर कथित भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद अडानी की गिरफ्तारी और SEBI प्रमुख माधवी बुच को पद से हटाने की मांग की. हालांकि, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके इन आरोपों पर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
मौन रहे वरिष्ठ नेता
राहुल गांधी के ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस को ना तो कई नेताओं ने रीट्वीट किया और ना ही इस पर खुलकर बात की. इन नेताओं में अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अजय माकन, जितेंद्र सिंह, कमलनाथ, पी. चिदंबरम, दिग्विजय सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. इसके अलावा, पार्टी के कई महासचिव, प्रभारी, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहे.
आलाकमान का सख्त रुख
पार्टी हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस इकाइयों को निर्देश दिया कि वे अडानी पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें. इसके बाद, राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बातचीत कर इस मुद्दे को उठाया.
प्रियंका गांधी ने 2019 में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की समीक्षा बैठक में भी सवाल उठाए थे कि राहुल गांधी के राफेल और "चौकीदार चोर है" अभियान में कितने नेताओं ने साथ दिया था. अब अडानी के मुद्दे पर भी ऐसा ही रवैया देखने को मिल रहा है.
First Updated : Friday, 22 November 2024