ATM से निकलेगा PF का पैसा!, जानिए कितना आसान है प्रोसेस...7 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके जरिए ATM मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी, जिससे EPFO का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा.
नौकरीपेशा लोगों के लिए अपने EPF खाते से पैसे निकालना काफी आसान होने वाला है. EPFO एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रहा है, जिससे कर्मचारी सीधे एटीएम से अपने EPF खाते में जमा पैसों को निकाल सकेंगे.ये निकासी एक स्पेशल कार्ड के जरिए होगी, जो बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जनवरी 2025 से ये सर्विस मिलने लगेगी.
पैसे निकालने का इंतजार होगा खत्म
EPFO के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत में सब्सक्राइबर्स अपने प्रोविडेंट फंड या PF खाते के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि श्रम मंत्रालय निकासी की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड जैसे कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि फिलहाल, EPFO सदस्यों को निकाली गई राशि को अकाउंट से लिंक किए गए बैंक अकाउंट में जमा होने में सात से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. यानी ये इंतजार नई सुविधा के सात ही खत्म हो जाएगा.
लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने बताया कि भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय EPF खाते में जमा पैसों को निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने में जुटा हुआ है.
बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा EPFO का आईटी इंफ्रा
सुमिता डावरा ने बताया कि अगले साल जनवरी में आईटी 2.1 अपग्रेड लागू होने की उम्मीद है, जिसके बाद EPFO का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा. जिससे EPFO मेंबर और पेंशनर कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने EPF खाते में जमा पैसों का एक्सेस मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे सिस्टम में एक खास पीएफ विड्रॉल कार्ड भी शामिल है, जो सिर्फ EPF खाते में जमा पैसों को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
डेबिट कार्ड की तरह होंगे PF विड्रॉल कार्ड
लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा के मुकाबिक ये पीएफ विड्रॉल कार्ड, बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले डेबिट कार्ड की तरह ही होगा. पीएफ विड्रॉल कार्ड की मदद से EPFO मेंबर्स एटीएम में जाकर अपने पीएफ खाते में जमा पैसों का निकाल सकेंगे. उन्होंने बताया कि पीएफ खाते से पैसा निकालने की एक लिमिट होगी। EPFO मेंबर्स एक बार में अपने खाते में जमा अधिकतम 50 प्रतिशत अमाउंट ही निकाल सकेंगे. उन्होंने कहा कि अभी भी पीएफ सेटलमेंट की प्रक्रिया पहले के मुकाबले अब काफी आसान हो चुकी है और गैर-जरूरी प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है.
बेहद आसान हो जाएगा पीएफ खाते से पैसा निकालना
डावरा ने कहा कि विड्रॉल के नियम पहले जैसे ही रहेंगे. अगर कोई व्यक्ति एक महीने से बेरोजगार है तो वह अपने पीएफ खाते में जमा 75 फीसदी अमाउंट निकाल सकता है और दो महीने के बाद वह अपने खाते में जमा सारे पैसे निकाल सकता है. श्रम और रोजगार मंत्रालय के इस कदम से नौकरीपेशा लोगों के लिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने न सिर्फ बहुत आसान हो जाएगा बल्कि इसमें काफी कम समय लगेगा.