BJP On Congress: अब तो पीएम मोदी के जाति पर ही सवाल उठा रहें हैं लेकिन... आखिर ऐसा क्यों बोले अनुराग ठाकुर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस पर हमला बोला है.
BJP On Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ''कांग्रेस पीएम मोदी का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब उन्होंने उनकी जाति पर भी सवाल उठा दिया है, लेकिन उनके ही गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरि अमीन ने इसका जवाब दिया है.''
राहुल गांधी को झूठ बोलने की आदत: अनुराग ठाकुर
आगे उन्होंने कहा कि, "25 जुलाई 1994, गुजरात में कांग्रेस शासन के दौरान, उन्होंने मोध और घांची समुदायों को ओबीसी का दर्जा दिया. इससे पता चलता है कि राहुल गांधी झूठे हैं, उन्हें झूठ बोलने की आदत है, अब अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच प्रतिस्पर्धा है कि कौन सबसे झूठ बोलेंगे. सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं."
#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi's statement, Union Minister Anurag Thakur says, " Congress never leaves a chance to insult PM Modi...now they have even questioned his caste, but their own former Gujarat Dy CM Narhari Amin has given the answer, that in 25th July 1994,… pic.twitter.com/G8zzO1aHob
— ANI (@ANI) February 8, 2024
बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने ट्वीट कर लिखा कि, "मैं कांग्रेस सरकार में गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत था, जब जीओजी ने 25 जुलाई 1994 को मोध-घांची को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया था. यह वही जाति है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबंधित हैं.
BJP Rajya Sabha MP Narhari Amin tweets, "I was serving as the Deputy Chief Minister of Gujarat in the Congress Government when GoG notified Modh-Ghanchi as OBC on 25th July 1994. This is the same caste Prime Minister Narendra Modi belongs to. Rahul Gandhi is insulting the OBC… pic.twitter.com/b4HvTQmCcI
— ANI (@ANI) February 8, 2024
आगे उन्होंने लिखा कि, राहुल गांधी इस मुद्दे पर मूर्खतापूर्ण झूठ पकाकर ओबीसी समुदायों का अपमान कर रहे हैं...मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे तुरंत अपना झूठ वापस लें. उन्हें ओबीसी को बदनाम करना बंद करना चाहिए और पीएम मोदी के प्रति नफरत से भरे होने के लिए गुजरात के लोगों से माफी भी मांगनी चाहिए.''
श्वेत पत्र बोले अनुराग ठाकुर: काले काम वाले लाएंगे काला पत्र
संसद में पेश किए गए 'श्वेत पत्र' पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'जिन लोगों ने काले काम किए हैं वे ही 'काला पत्र' लाएंगे, जिस सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के नए स्तर को छुआ, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को खत्म किया .पीएम मोदी ने उनके काले कारनामों को उजागर नहीं किया ताकि देश को नुकसान न हो...यूपीए कार्यकाल में कितना नुकसान हुआ.
#WATCH | On 'White Paper' tabled in the Parliament, Union Minister Anurag Thakur says, " Those who have done black deeds will only bring 'black paper', the govt that touched new levels of corruption during their 10-year tenure, those who finished the economy. PM Modi did not… pic.twitter.com/bkDmXlcEi2
— ANI (@ANI) February 8, 2024
'श्वेत पत्र' पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगे कहा कि, यह 'श्वेत पत्र' में साफ दिखता है...अब देश की स्थिति में सुधार हुआ है और देश उन्हें यह जानने का अधिकार है कि उन्होंने क्या किया. उन्होंने अपनी जेबें भरने के लिए देश की संपत्ति खाली कर दी.''