अब 'शिवसेना का प्रसाद' लेने का समय, सारी हदें पार..., कुणाल कामरा की गिरफ्तारी को लेकर बोले महाराष्ट्र के मंत्री
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री शंभूराज देसाई ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एकनाथ शिंदे, निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों का 'जानबूझकर' अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से कहा है कि अब हमारे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए.

Kunal Kamra Case: महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने गुरुवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधने वाले उनके नए वीडियो को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि अब उनके लिए 'शिवसेना का प्रसाद' लेने का समय आ गया है. कामरा द्वारा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने के बाद से ही विवाद चल रहा है. देसाई ने कॉमेडियन पर 'जानबूझकर' शिंदे, सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों का अपमान करने का आरोप लगाया.
एएनआई ने शंभूराज देसाई के हवाले से कहा, "कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं; पानी सिर से ऊपर चला गया है और अब उसे 'प्रसाद' देने का समय आ गया है. वह जहां भी छिपा होगा, हम उसे बाहर निकालेंगे. कामरा को अपने किए का परिणाम भुगतना होगा."
शिवसैनिक पहले ही कर चुके हैं तोड़फोड़
मुंबई के खार इलाके में जिस स्थान पर कामरा ने अपना शो प्रस्तुत किया था, वहां हुई तोड़फोड़ की ओर इशारा करते हुए देसाई ने कहा कि शिवसैनिकों का धैर्य खत्म हो रहा है.
मंत्री ने कहा कि "हमारे शिवसैनिकों ने पहले वीडियो के बाद ही उनके स्टूडियो में जाकर अपना गुस्सा दिखा दिया है. कामरा की हरकतें जानबूझकर की गई हैं और अब समय आ गया है कि उन्हें हमारे ही अंदाज में शिवसेना का प्रसाद मिले. हम विधायक हैं, मंत्री हैं, लेकिन सबसे पहले हम शिवसैनिक हैं और हमारा धैर्य खत्म हो रहा है."
महाराष्ट्र पुलिस से मंत्री की अपील
देसाई ने यह भी घोषणा की कि एकनाथ शिंदे ने कामरा के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने का वादा किया है तथा कलाकार से आगे आकर शिवसैनिकों का सामना करने का आग्रह किया है. पीटीआई के अनुसार देसाई ने कहा, "हम पुलिस से कहना चाहते हैं कि हमारे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए और वह जहां कहीं भी हो, उसे पकड़ लीजिए, उसे टायर में डाल दीजिए और प्रसाद दीजिए." उन्होंने थर्ड डिग्री टॉर्चर की तुलना भी की.