NPS Vatsalya Scheme: अब बच्चों को मिलेगा पेंशन, जानिए एनपीएस वात्‍सल्‍य स्कीम की पूरी डिटेल्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बच्चों के लिए एक नई पेंशन योजना, NPS वात्सल्य, की शुरुआत की है. इस योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए फंड जमा कर सकेंगे. जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तब यह फंड अपने आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदल जाएगा.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बच्चों के लिए एक नई पेंशन योजना, NPS वात्सल्य, की शुरुआत की है. इस योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए फंड जमा कर सकेंगे. जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तब यह फंड अपने आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदल जाएगा.

इस योजना के तहत सालाना केवल 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. आप चाहें तो इससे अधिक राशि भी जमा कर सकते हैं. जमा की गई राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, जिससे भविष्य में ज्यादा पैसा जमा हो सकेगा.

निवेश करने के लिए कौन योग्य है?

यह योजना सभी भारतीय नागरिकों, जिसमें एनआरआई भी शामिल हैं, के लिए उपलब्ध है. नाबालिग बच्चों के कानूनी अभिभावक भी इस योजना में खाता खोल सकते हैं. 18 साल से कम उम्र के बच्चों, जिनके पास पैन कार्ड है, वे इस योजना में निवेश कर सकते हैं.

 योजना की शर्तें

1. इस योजना में निवेश की गई राशि को 3 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद निकाला जा सकता है. आप तीन बार तक 25% राशि निकाल सकते हैं. यह निकासी शिक्षा, गंभीर बीमारी या विकलांगता के लिए की जा सकती है.

2. अगर राशि 2.5 लाख रुपये से अधिक है, तो 80% राशि वार्षिकी खरीदने के लिए उपयोग होती है, जबकि 20% राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है. 2.5 लाख रुपये या उससे कम की राशि को एक बार में निकाला जा सकता है.

NPS वात्सल्य खाता कैसे खोलें?

NPS वात्सल्य खाता प्रमुख बैंकों, इंडिया पोस्ट, और पेंशन फंड के पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (POP) या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म e-NPS के जरिए खोला जा सकता है. ICICI बैंक ने पहले से ही कुछ बच्चों के अकाउंट रजिस्टर किए हैं और नए ग्राहकों को उनके अकाउंट के लिए PRAN भी जारी किया गया है. इस योजना का उद्देश्य बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना है, ताकि माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार बना सकें.

calender
18 September 2024, 05:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो