Asaduddin Owaisi Attacked PM modi: लोकसभा का चुनाव तीसरे दौरे के बीच पहुंच चुका है इस बीच हैदराबाद से सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक एक कविता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक कविता के दौरान चुनावी जनसभा के दौरान मंच से पाठ किया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने बहुत की मजाकिया अंदाज में इस कविता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैवाहिक जीवन से लेकर चाय बेचने, विदेश दौरे, मंगलसूत्र वाले बयान पर तंज कसा है. ओवैसी ने कविता पाठ करते हिए स्प्ष्ट किया कि यह उनकी कविता नहीं है बल्कि पहलवाल हरि सिंह नाम के व्यक्ति ने लिखी है.
असदु्द्दीन ओवैसी ने मोबाइल में देखकर कविता पढ़नी शुरु की और सभा में उपस्थिक लोगों को दोहराने को कहा. अम्मा- बाबा को भूल गया हाव रे! शादी के बाद पत्नी से अलग रहने पर सवाल खड़े किए गए हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र के जरिए मंगलसूत्र छीनने वाली बात का भी जिक्र है और आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला है.
उनके विदेश दौरे पर भी सवाल खड़े किए गए हैं और कविता के अंतिम पंक्ति में उनकी औकात को लेकर भी कहा गया है, "अपनी औकात भूल गया हउ रे." असदुद्दीन ओवैसी की ओर से बोली गई इस कविता के बीच में यह भी है कि हिंदू मुस्लिम को देश में लड़ाया जा रहा है. First Updated : Friday, 03 May 2024