Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को लेकर एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) ने अपनी सबसे घातक टीम, "सुपर 30," को मैदान में उतार दिया है. यह टीम करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात की गई है और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. महाकुंभ के दौरान आतंकियों की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए 70 से अधिक जिलों की फोर्स और 15,000 सिविल पुलिस के जवान भी सुरक्षा में जुटे हुए हैं. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 400 महिला सुरक्षाकर्मी तैनात की गई हैं, जो तीन शिफ्ट में काम करेंगी. "सुपर 30" टीम के कमांडो साधारण दिखने वाले लेकिन असाधारण क्षमता वाले हैं, जो एक-एक कमांडो 10 आतंकियों पर भारी पड़ सकता है. एनएसजी का दावा है कि महाकुंभ की सुरक्षा में कोई भी जिहादी साजिश सफल नहीं होगी, और उनका ट्रैक रिकॉर्ड 100% रहेगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ यह टीम महाकुंभ के आयोजन को पूरी तरह से सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी.