Nuh: जिस स्थान पर हुई हिंसा वहीं पर फिर निकाली जाएगी बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा, हिंदू महापंचायत ने लिए कई अहम फैसले  

31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा को लेकर इस महापंचायत में बातचीत हुई और इसी के साथ एकबार फिर से यात्रा निकालने की घोषणा की गई.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Nuh: 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के एक बाद फिर से उसी स्थान पर यात्रा निकालने की योजना है. हिंदू महापंचायत ने अहम फैसला लिया है कि 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा दोबारा निकाली जाएगी. 28 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर इस यात्रा को निकालने की योजना है. 

बता दें कि रविवार को हिंदू संगठनों द्वारा पलवल में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा को लेकर इस महापंचायत में बातचीत हुई और इसी के साथ एकबार फिर से यात्रा निकालने की घोषणा की गई. बता दें कि पिछली बार दंगा के चलते यह यात्रा पूरी नहीं हो पाई थी इसलिए इसे एकबार फिरसे पूरी करने का फैसला लिया गया है. 

इसी के साथ हिंदू महापंचायत में पंच रतन सिंह ने फैसला सुनाते हुए सरकार से यह मांग भी की है कि हिंसा की राज्य सरकार से नहीं बल्कि एनआईए से कराई जाए. उन्होंने हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है. 

हिंसा में घायल लोगों को 50 लाख रुपए देने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि इस दंगे में जिसका भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जाए और उन्हें उसका मुआवजा दिया जाए. हिंदू महापंचायत की ओर से यह भी कह गया कि अगर लोग आत्मरक्षा के लिए हथियार लेते हैं तो उनपर किसी भी प्रकार की सख्ती न की जाए. 

अपने प्रस्ताव में महापंचायत ने ये भी कहा कि केंद्रीय फोर्स का एक हेडक्वार्टर मेवात में खोला जाए. उन्होंने सरकार से यह भी मांग की नूह जिले का स्टेटस खत्म किया जाए और इलाके को गौ हत्या मुक्त घोषित किया जाए क्योंकि सारे झगड़े की जड़ यही है. 

calender
13 August 2023, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो