श्रीदेवी से दीवानगी, उर्मिला से अफेयर की चर्चा... जानिए बॉलीवुड के सबसे बिंदास डायरेक्टर के बारे में

भारतीय सिनेमा में तकनीक, थ्रिलर और बोल्ड कंटेंट के लिए मशहूर राम गोपाल वर्मा आज 63 साल के हो गए हैं. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट से लेकर चर्चित निर्देशक बनने तक का उनका सफर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रहा. उन्होंने 'शिवा', 'रंगीला' जैसी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री को एक नया नजरिया दिया और ए.आर. रहमान को बॉलीवुड में लॉन्च किया. तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनके बारे कुछ दिलचस्प बारे जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय सिनेमा में अपने अलग अंदाज और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा आज (7 अप्रैल) 63 साल के हो गए हैं. तकनीक, थ्रिलर और बोल्ड विषयों को लेकर उनका नजरिया उन्हें इंडस्ट्री के बाकी निर्देशकों से अलग बनाता है. उन्होंने जहां एक ओर हिंदी और तेलुगु सिनेमा को नई दिशा दी, वहीं कई बार अपने विवादास्पद बयानों और कामों से भी खूब सुर्खियां बटोरी.

राम गोपाल वर्मा का फिल्मी सफर जितना दिलचस्प रहा है, उतना ही रहस्यमयी भी. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट से वीडियो लाइब्रेरी मालिक तक और फिर एक हिट निर्देशक बनने की उनकी कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. आइए इस खास मौके पर जानते हैं रामू के कुछ कम चर्चित लेकिन बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाले किस्से.

1. इंजीनियरिंग से निर्देशन तक का सफर

राम गोपाल वर्मा ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित वी.आर. सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में BE किया. लेकिन फिल्मों के प्रति उनका जुनून कॉलेज के दिनों से ही था. वे अक्सर क्लास छोड़कर थिएटर में फिल्में देखने चले जाते थे. यहीं से उनके फिल्मी सफर की नींव पड़ी

2. हैदराबाद में खोला वीडियो स्टोर

इंजीनियरिंग की नौकरी के दौरान उन्होंने हैदराबाद के एक होटल निर्माण में साइट इंजीनियर के रूप में काम किया. लेकिन एक वीडियो रेंटल स्टोर से प्रेरित होकर उन्होंने अमीरपेट में खुद का वीडियो स्टोर शुरू किया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में उनके संपर्क बढ़े और आखिरकार उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘शिवा’ (1989) में निर्देशन का मौका मिला.

3. ए.आर. रहमान को बॉलीवुड में किया लॉन्च

1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ में रामू ने ए.आर. रहमान को पहली बार बॉलीवुड में मौका दिया. आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर अभिनीत इस फिल्म का संगीत सुपरहिट हुआ और रहमान को बॉलीवुड में बड़ी पहचान मिली.

4. तेलुगु सिनेमा से की शुरुआत

राम गोपाल वर्मा ने अपना फिल्मी करियर तेलुगु फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में शुरू किया. ‘राव गारी इल्लू’ और ‘कलेक्टर गारी अब्बाई’ जैसी फिल्मों में उन्होंने असिस्ट किया. उनके पिता कृष्णम राजू वर्मा अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ में साउंड रिकॉर्डिस्ट थे, और वहीं रामू की मुलाकात अभिनेता नागार्जुन से हुई, जो आगे चलकर उनकी पहली फिल्म 'शिवा' के हीरो बने.

5. रजनीकांत पर साधा था निशाना

रामू ने साल 2016 में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की तुलना करते हुए कहा था कि अगर फिल्म ‘रोबोट’ में बिग बी होते तो वह और भी बड़ी हिट होती. वहीं उन्होंने रजनीकांत को लेकर कहा था कि 'TE3N' फिल्म रजनीकांत के साथ फ्लॉप हो जाती. इस बयान से उन्होंने खूब विवाद खड़ा किया.

6. करण जौहर को भी नहीं छोड़ा

रामू और करण जौहर के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चलती रहती है. 2013 में शिक्षकों दिवस पर उन्होंने करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई ‘टीचर ऑफ द ईयर’ बनाएगा तो वह ‘डिजास्टर ऑफ द ईयर’ बन जाएगी.

7. श्रीदेवी के लिए दीवानगी

रामू और उर्मिला की जोड़ी ‘रंगीला’ से लेकर कई फिल्मों तक साथ रही. इसी दौरान उनके अफेयर की चर्चाएं मीडिया में जोरों पर थीं. कहा जाता है कि इस वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी दरार आई और पत्नी रत्ना ने उर्मिला को थप्पड़ तक मार दिया था. हालांकि इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई.

9. महिला पर शराब उड़ाने का वीडियो

एक बार एक नाइट क्लब में पार्टी करते वक्त रामू का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक महिला पर शराब उड़ाते हुए नजर आ रहे थे. यह वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर डाला और आलोचनाओं के बावजूद उसे डिलीट नहीं किया.

आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा की जिंदगी जितनी फिल्मों में रंगीन रही है, उतनी ही विवादों से भी भरी रही है. लेकिन एक बात तो तय है उन्होंने भारतीय सिनेमा को जो साहसिक प्रयोग, नई सोच और बेबाकी दी, वह उन्हें एक अलग मुकाम पर खड़ा करता है.

calender
07 April 2025, 12:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag