Odisha News: BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Odisha News: भाजपा नेता को पहले फोन आया जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. भाजपा नेता के करीबी लोगों ने बताया कि आखिर धमकी किसने दी है इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • भाजपा नेता को पहले फोन आया जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

Odisha News: भाजपा नेता जय पांडा को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उनकी करीबी लोगों को कहना है कि जय पांडा को उसी तरह धमकी मिल रही है जिस तरह से गृह राज्य के एक अन्य नेता को लगातार दी गई थी और उसके बाद उनकी दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. उस मामले में भी आरोपी को नहीं पकड़ा गया था. यह भी उसी तरह की घटना बताई जा रही है. लेकिन धमकी किसने दी अभी तक उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं हैं. 

फोन आने पर मचा हड़कंप 

भाजपा नेता को देर रात फोन आया और उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. जिससे सभी लोगों में हड़कंप मत गया और तुरंत ही पुलिस को इस मामले में जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस को भाजपा नेता के करीबी लोगों ने बताया कि जिस तरह गृह राज्य नेता को सरेआम धमकी दी गई थी ठीक उसी प्रकार भाजपा के नेता को देर रात धमकी मिली जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में पता लगाने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता उन्हें हाथ नहीं लगी.

जांच में जुटी पुलिस 

धमकी मिलने के तुंरत बाद ही भाजपा के करीबी लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को भी मामले में अभी जानकारी हासिल नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जब नेता को देर रात को फोन आया तो उसने पांडा को ओडिशा के दिवंगत कैबिनेट मंत्री नबा दास जैसा हाल करने की धमकी दी.

calender
22 September 2023, 06:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो