Odisha Rains : ओडिशा के कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा भूस्खलन और भारी बारिश के कहर से उत्तराखंड और नैनीताल में भी काफी बुरा हाल है. लोगों को करोड़ों रुपये तक नुकसान हो चुका है. इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के प्रभाव से ओडिशा में अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है.
केवल ओडिशा में ही नहीं बल्कि आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पुरी, खुर्दा, नयागढ़ गंजाम, गजपति, कंधमाल, बौद्ध, अनुगुल, कटक, रायगढ़, कोरापुट, मालकानगिरी और ढेंकानाल में सोमवार के दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया था.
लेकिन मंगलवार के लिए 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, कंधमाल, अनुगुल, ढेंकानाल, बौद्ध, कोरोापुट और मालकानगिरी में येलों अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इसके साथ ही 20 सितंबर को 22 जिलों में और 21 सितंबर को 12 जिलों में भारी बारिश होने की चेतानवी दी है. तो वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है और दक्षिण- पूर्व राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. जिससे लगातार कई इलाकों में भारी बारिश देखी जा रही है. तो वहीं राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्की बारिश देखी गई है. जिसके चलते वहां पर भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. First Updated : Tuesday, 19 September 2023