Update (June 3. 10:40am): शुक्रवार की शाम ओडिशा में बालेश्वर जिले के अंदर बाहानगा स्टेशन पर भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे ने पूरे देश की आंखें नम हो गई। हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई। दरअसल कल शाम को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अतबक 261 लोगों की मौत हो गई है और 900 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। वहीं घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। पीएम मोदी ने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Update (June 3. 11:32am): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के बालेश्वर में हुए दर्दनाक हादसे के घटनास्थल का दौरा करेंगे। इसके बाद वो बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एससीबी मेडिकल का भी दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी घायलों से भी मुलाकात करेंगे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Update (June 3. 1:36pm): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए रवाना हुए।
शनिवार की सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा सीएम पटनायक ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की। आपको बता दें आज सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। उन्होंने कहा कि अभी हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। इसके बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।
रक्तदान के लिए अस्पताल पहुंचे लोग
ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल लोगों को इलाज अस्पतालों में चल रहा है। घायलों के इलाज के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए अस्पताल जा रहे हैं। वहीं ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि घटनास्थल पर NDRF की 7, ODRF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ तैनात हैं। First Updated : Saturday, 03 June 2023