Odisha Train Accident: कोल्ड कमरे पड़े कुछ अज्ञात शव, घर ले जाने का इंतजार कर रहे परिजन
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन हादसे के बाद भी पीड़ितों के परिवार वाले अभी भी अपनों के शवों के बारे में सुराग जुटाने के कर रहे है मेहनत
Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अपनों की जान गंवा चुके लोग दर्द में है। जिनका दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा। उनकी कठिनाईयां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उन्हे अपनों के शव न मिल रहे है। कई शवों के परिजनों ने शव को अदला बदली हो गई है तो कई की सही पहचान नहीं हो रही हैं। वहीं तो कई लोग दूसरे के शवों को लेकर चले गए हैं।
अब वहीं गलत मृतकों को ले जाने के लिए रोकने के लिए DNA टेस्ट के लिए सैंपलिंग शुरू कर दी गई है लेकिन यह शुरू किया गया जब 100 मृतक मेडिकल कॉलेज में बचे तो वहीं इस हादसे के बाद भी पीड़ितों के परिवार वाले अभी भी अपनों के शवों के बारे में सुराग जुटाने के कर रहे है मेहनत, मृतकों के परिवार वाले एम्स और पांच अन्य केंद्रों में वर्तमान में रखे गए शवों का दावा करने के लिए अपने DNA नमूने देने के लिए भुवनेश्वर एम्स में एकत्र हुए हैं।