नदीम के खिलाफ OLA का एक्शन, सर्विस से परेशान शोरूम में लगाई थी आग

OLA Take Against Nadeem: कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में नदीम ने 20 दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक से स्कूटी खरीदी बार-बार खराब होने की वजह से उसने शोरूम में आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं ओला नदीम के खिला फ एक्शन लेने की बात कही है. घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

OLA Take Against Nadeem: कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में एक शख्स ने 20 दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक से स्कूटी खरीदी, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन में कुछ समस्याओं को लेकर कर्मचारियों से बहस उसकी बहस हो गई और उसने कंपनी के शोरूम में ही आग लगा दी. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में स्थित इस शोरूम में आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में शोरूम को ख़ासा नुकसान हुआ है और मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

क्या है मामला

26 साल मोहम्मद नदीम जो कि पेशे से मैकेनिक है और उसने 28 अगस्त को स्कूटर खरीदा था. लेकिन उसे बार-बार ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिन्हें शोरूम के कर्मचारी कई बार आने के बावजूद ठीक नहीं कर पाए. पुलिस के अनुसार, नदीम ने पेट्रोल छिड़क कर शोरूम में आग लगा दी, क्योंकि उसे लगा कि कर्मचारी उसकी अनदेखी कर रहे हैं. पहले अधिकारियों को संदेह था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि, जांच में पता चला कि आग जानबूझकर लगाई गई थी.

शोरूम को लाखों का नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, कई मैकेनिकों ने कहा है कि ओला सर्विस सेंटरों में काफी बैकलॉग है और शिकायतों की संख्या से निपटने में उन्हें दिक्कत आ रही है, हालांकि इस आगजनी में को हताहत नहीं हुआ है लेकिन शोरूम को लाखों का नुकसान हो गया है, शोरूम में मौजूद कई स्कूटरों में आग लग गई, और शोरूम के भीतर का काफी हिस्सा बुरी तरह जल गया. 

कंपनी ने लिया एक्शन

ओला इलेक्ट्रिक इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी नदीम के खिलाफ स्थानीय थाने में FIR दर्ज कराई. कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि, "कल कर्नाटक के कलबुर्गी में हमारे एक ब्रांड स्टोर में आगजनी की घटना हुई है. इस हिंसक घटना के सूत्रधार की पहचान कर ली गई है और संबंधित पुलिस स्टेशन में उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.

calender
12 September 2024, 11:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो