निशाना अच्छा है भारत का, शूटिंग में स्वप्निल ने जीता एक और ब्रॉन्ज मेडल

Olympics 2024: ओलंपिक्स 2024 में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है. स्वप्निल स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर रायफल में ब्रॉन्ड पर निशाना साधा है. कोल्हापुर के रहने वाले 29 वर्षीय स्वप्निल इस प्रतियोगिता में भारत को मेडल जिताने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले कोई भी भारतीय इस इवेंट में भारत को मेडल नहीं जिता पाया था. हालांकि शूटिंग के अन्य इवेंट्स में भारत ने इसी साल दो और मेडल भी जीते हुए हैं.

calender

Swapnil Kusale: ओलंपिक्स 2024 में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है. स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर रायफल तीसरी पोजीशन पाते हुए ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाल दिया है. कुसाला को 50 मीटर रायफल में 10.0 अंक मिले और यूक्रेन के कुलिश को 9.9 अंक के साथ इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट बने. कुसाले की यह जीत हिस्दुस्तान के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि स्वप्निल से पहले इस प्रतियोगिता में भारत के लिए आज तक कोई भी मेडल नहीं ला पाया है. वो पहले भारतीय हैं. 

निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को चेटेउरौक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए तीसरा पदक पक्का किया. कुसाले ने कड़े मुकाबले के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 451.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. 29 वर्षीय स्वप्निल कोल्हापुर के निशानेबाज हैं, वो पिछले 12 वर्षों ओलंपिक्स में क्वॉलिफाई करने की जिद्दोजहद कर रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हो रहे थे. इस पास पेरिस ओलंपिक्स में जाने का मौका और इतिहास रच दिया. हैरानी की बात है कि स्वप्निल ने दुनिया के नंबर 1 शूटर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. 

भारत को मिला तीसरा मेडल:

पहला मेडल सोमवार को आया जब मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जिससे वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गईं. भाकर ने मंगलवार को 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ एक और कांस्य जीतकर फिर से इतिहास रच दिया. वह एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली आजादी के बाद की पहली भारतीय एथलीट बन गईं.

स्वप्निल के पिछले सफर पर एक नजर:

➤ काहिरा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 
➤ 2021 में दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में वो गोल्ड जीते थे.
➤ 2022 एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
➤ पिछले साल एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
➤ इसी साल जकार्ता में हुई एशियन राइफल-पिस्टल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. 
➤ 2017 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. First Updated : Thursday, 01 August 2024