ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार आज, हरियाणा में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

Om Prakash Chautala Death: चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा के डबवाली के चौटाला गांव में हुआ था. उनका जन्म सिहाग गोत्र के एक जाट परिवार में हुआ था. वे भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के सबसे बड़े पुत्र थे.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मेदांता अस्पताल में उन्होंने दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली. हरियाणा सरकार ने उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक और शनिवार को स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की है.

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार को सिरसा जिले के उनके पैतृक गांव तेजाखेड़ा में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अंतिम यात्रा में शामिल होने की संभावना है.

राजनीति के 'बूढ़े शेर' की पहचान

वहीं आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति का एक अहम चेहरा थे. उन्हें पांच बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है. हरी पगड़ी उनकी पहचान थी और वे कार्यकर्ताओं से गहरा जुड़ाव रखते थे. वे सात बार विधायक और एक बार राज्यसभा सांसद भी रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने चौधरी देवी लाल के काम को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई.

शिक्षा और राजनीति में प्रेरणा

इसके अलावा आपको बता दें कि 2019 में तिहाड़ जेल में रहते हुए 84 वर्ष की उम्र में उन्होंने दसवीं और बाद में बारहवीं की परीक्षा पास की.  उनके 88% अंक लोगों के लिए प्रेरणा बने. ओम प्रकाश चौटाला ने राजनीति में अपने पिता चौधरी देवी लाल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पांच बार मुख्यमंत्री बनने का इतिहास रचा.

calender
21 December 2024, 07:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो