Oman Sultan India Visit : आज तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे ओमान के सुल्तान, ये रहेगा शेड्यूल

Oman Sultan Haitham Bin TariQ : आज ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. इस दौरान वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

Oman Sultan Haitham Bin TariQ : शुक्रवार 15 दिसंबर से ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. अपनी इस राजकीय यात्रा पर वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि सुल्तान अपने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की राजकीय यात्रा करने आएंगे. भारत और ओमान के बीच के लोगों के बीच 5000 साल पहले से संपर्क होता आया है.

राष्ट्रपति ने दिया था भारत आने का निमंत्रण

विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि ओमान के सुल्तान आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि राष्ट्रीपति द्रौपदी मुर्मू ने ओमान के सुल्तान को भारत आने का निमंत्रण दिया था. उनके निमंत्रण पर ही वह भारत आ रहे हैं. वहीं शनिवार 16 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू उनका औपचारिक स्वागत करेंगे.

दोनों देशों के बीच 1955 में हुई थी दोस्ती

भारत और ओमान के बीच वर्ष 1955 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे. फिर साल 2008 में दोनों के इस रिश्ते को रणनीतिक साझेदारी में अपग्रेड किया गया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक की यह पहली भारत राजकीय यात्रा होने वाली है. इस यात्रा से भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंध पहले से और मजबूत होंगे.

पीएम मोदी करेंगे भोज का आयोजन

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि 16 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह पीएम मोदी के साथ द्वीपक्षीय चर्चा भी करेंगे. वहीं उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन भी किया जाएगा.

calender
15 December 2023, 07:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो