'4 महीने में पूरा किया वादा', PM मोदी के मुरीद हुए उमर अब्दुल्ला, तारीफ में पढ़े कसीदे
Elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "विकसित भारत के लिए बेहतर संसाधन जरूरी है. जो देश की बेहतरी नहीं चाहते हैं, वे हारेंगे. मुल्क, जम्मू-कश्मीर और यहां की जम्हूरियात का नुकसान होते हुए हम नहीं देखेंगे. इस टनल की वजह से साल के 12 महीने सोनमर्ग में टूरिज्म होगा."
Elections in Jammu and Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले पहुंचे और वहां Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव करवा कर अपना वादा पूरा किया.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आपने (पीएम मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में तीन महत्वपूर्ण बातें कही थीं. आपने कहा था कि आप दिल्ली और दिल की दूरी को खत्म करेंगे और यह काम आपकी कोशिशों से दिख रहा है. आपने कहा था कि जल्दी चुनाव होंगे और लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा, और आपने वह वादा 4 महीने में पूरा किया. अब यहां एक नई सरकार बनी है, और मैं मुख्यमंत्री हूं."
उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ
सीएम उमर ने यह भी कहा कि चुनाव में लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और कहीं भी किसी तरह की धांधली या गलत काम की खबर नहीं आई. उन्होंने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, और वह भी जल्द पूरा होगा.
पीएम मोदी की योजना से चुनाव हुआ शांतिपूर्ण
Z-MORH टनल के खुलने से सोनमर्ग के ऊपरी इलाके के लोग अब पूरे साल बिना किसी रुकावट के श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों से जुड़ सकेंगे. यह सुरंग 6.5 किलोमीटर लंबी है और ₹2,700 करोड़ की लागत से बनी है. इस टनल के बनने से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा, और वे अब आसानी से पर्यटन और विकास के लाभ उठा सकेंगे.
उमर अब्दुल्ला ने की सराहना
उमर अब्दुल्ला ने उन सात नागरिकों को याद किया, जिन्हें पिछले साल गगनगीर में आतंकवादियों ने मारा था. Z-MORH टनल से गांदरबल जिले के सोनमर्ग रिसॉर्ट को गुलमर्ग जैसी विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बनाने में मदद मिलेगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.