INDIA Alliance: विपक्षी एकता पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- 'इंडिया गठबंधन की स्थिति मजबूत नहीं'

INDIA Alliance: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Omar Abdullah On INDIA Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को चुनौती देने के लिए 28 दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन इंडिया की स्थापना की. लेकिन जब से ही इस गठबंधन की शुरूआत हुई है तब से ही यह चर्चाओं में रहा है. वहीं अब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. 

उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह गठबंधन के लिए ठीक नहीं है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दलों के गठबंधन की स्थिति अभी मजबूत नहीं है. कुछ अंदरूनी झगड़े हैं, जो देखने को मिल रहे हैं. यह झगड़े नहीं होने चाहिए, खासकर 4 से 5 राज्यों में जहां चुनाव होने जा रहे हैं."

'विधानसभा चुनाव के बाद होगी मुलाकात'

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा, "जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई और दोनों ने कहा कि वे यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह भारत गठबंधन के लिए अच्छी बात नहीं है. हो सकता है कि इन विधानसभा चुनाव के बाद हमारी मुलाकात फिर से होगी और हम साथ बैठकर कोशिश करेंगे कि हम अच्छे से काम करेंगे.''

कांग्रेस-सपा आमने-सामने

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश में सीट बांटवारे  को लेकर कांग्रेस और सपा आमने-सामने आ गई थीं और दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गया था.  इसके चलते अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुल 45 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

रालोद ने राजस्थान में की छह सीटों की मांग

इस सूची में पार्टी ने 12 प्रत्याशियों के नाम जारी किए. इसके साथ ही पार्टी अब तक 230 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए कम से कम छह सीटों की मांग की है. 

calender
30 October 2023, 06:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो