वन नेशन, वन इलेक्शन कमेटी से इनकार पर अधीर रंजन बोले, PM मोदी के 'बाबू' ने मुझे आधी रात किया फोन..

वन नेशन-वन इलेक्शन पर राजनीतिक खींचतान लगातार जारी है. केंद्र सरकार इस ओर कदम बढ़ा रही है तो विपक्ष पार्टी इसे असंवैधानिक बता रहें है. इस मामले में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस पर अपनी सफाई पेश किए.

One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर राजनीतिक खींचतान लगातार जारी है. केंद्र सरकार इस ओर कदम बढ़ा रही है तो विपक्ष पार्टी इसे असंवैधानिक बता रहें है. इस मामले में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस पर अपनी सफाई पेश किए हैं.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 31 अगस्त की रात को 11 बजे मेरे फोन पर नहीं मेरे सेक्रेटरी के पास एक कॉल आई. वह कॉल प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मिश्र जी का फोन आया. उन्होंने जानकारी दी कि सरकार एक  कमेटी बनाने जा रहीं हैं और सरकार आपको इस कमेटी में शामिल करना चाहती है. इस कमेटी के अगुवाई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. 

उन्होंने कहा पहली बात तो अपने इतनी रात को फोन किया. इसपर हम बहुत बहुत हैरान हुए, लेकिन फिर अच्छा लगा की कम से कम बात तो की. जब मिश्र जी ने वन नेशन वन इलेक्शन की बात की, तब मैंने उनसे साफ कहा कि पहले सारी डिटेल भेज दीजिए. 

मैंने कहा, कागजात देखने के बाद मैं अपनी राय बताऊंगा." अधीर रंजन चौधरी ने कहा, किसी मंत्री ने नहीं एक बाबू ने फोन किया था. उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "पेगासस से जांच कर लीजिए हमारी क्या बात हुई?  जरूरत पड़े तो जेल भेज दो."

अधीर रंजन कहा कि जब तक मुझे जानकारी नहीं होगी, मैं क्या बात करूंगा. क्या कानून मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, गृह मंत्री या प्रधानमंत्री मुझसे बात नहीं कर सकते, एक बाबू को मुझसे बात करने के लिए भेजा.

calender
04 September 2023, 05:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो