Bharat Jodo Yatra की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने BJP पर किया तीखा वार, कहा- यात्रा विफल करने के लिए कई षड्यंत्र हुए
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को गुरुवार यानी 7 सितंबर से एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पूरे होने की बधाई दी है...
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को गुरुवार यानी 7 सितंबर से एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पूरे होने की बधाई दी है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, "आज ऐतिहासिक 'भारत जोड़ो यात्रा' की पहली वर्षगांठ पर मैं लाखों निडर भारतीयों का धन्यवाद करता हूं. यह यात्रा मीलों और किलोमीटरों में नहीं नापी जा सकती है. यह यात्रा सैकड़ों भाषाएं, लाखों आहें, करोड़ों उम्मीदें के रास्ते से होते हुई भारत के दिल में समा गई. यह यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है. यात्रा अभी चल रही है."
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera on first anniversary of Bharat Jodo Yatra at AICC HQ. https://t.co/MHs8PjP8KA
— Congress (@INCIndia) September 7, 2023
यात्रा विफल करने के लिए कई षड्यंत्र हुए: पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि, "जब 'भारत जोड़ो यात्रा' चल रही थी, तो इसे असफल करने के कई षड्यंत्र हुए लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. एक जुड़ा हुआ भारत किसे परेशान कर सकता है? वे कौन सी ताकतें हैं जो अब 'भारत' को 'इंडिया' से भिड़वा रही हैं? आज यह सवाल बेहद जरूरी है, क्योंकि यह देश के वर्तमान और भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है."
'भारत जोड़ो यात्रा' एक तीर्थ यात्रा थी और तीर्थ यात्रा कभी समाप्त नहीं होती. तीर्थ यात्रा, हर यात्रा का प्रारंभ होती है. हम आपको वचन देते हैं कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के आदर्श, प्रेरणा और उद्देश्य निरंतरता में जारी रहेंगे.