हरतालिका तीज से पहले चेहरे पर लाना है निखार, करें ये आसान काम, दिखेगा रातोंरात असर

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज हर एक शादीशुदा महिला के लिए खास माना जाता है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि देवों के देव महादेव और मां पार्वती को समर्पित है. इस बार हरतालिका तीज का पर्व 06 सितंबर को है. ऐसे महिलाएं उस दिन सुदंर दिखने के लिए कई तरीके के उपाय करती है. हम आपको 4 आसान तरीके बताएंगे जिससे चेहरा चमकता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hartalika Teej 2024:  इस बार हरतालिका तीज 6 सितंबर शुक्रवार को मनाई जा रही है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत करती हैं. ये दिन महिलाओं के लिए भी बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने श्रृंगार का बेहद ध्यान रखती हैं. इसके साथ ही, महिलाएं अपनी स्किन का भी काफी ध्यान रखती हैं.सुंदर दिखने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप भारी भरकम मेकअप को ही करें. 

बिना मेकअप किए अपने नेचुरल ग्लो के कारण भी आप सुंदर नजर आ सकती हैं. बहरहाल, हरतालिका तीज पर हम आपको कुछ ऐसे ही स्किन ग्लोइंग टिप्स को फॉलो कर सकती हैं. इसको 1 हफ्ते लगातार करने से चेहरे पर निखार दिखने लगता है. 

क्लींजर का करें इस्तेमाल

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करना काफी जरूरी होता है. चेहरे को क्लींज करने के लिए एलोवेरा, ग्रीन टी, हनी, शहद और नींबू या फिरकैमोमाइल से भरपूर क्लींजर काम में लें. ये सभी क्लींजर आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल को हटाए बिना उसे अंदर से साफ करते हैं. आप चाहें तो कुछ घेरलू क्लींजर भी काम में ले सकती हैं. 

चेहरे को एक्सफोलिएट करें

अपनी स्किन को हफ्ते में 2 से 3 बार एक्सफोलिएट करें. इसके लिए आप फेस स्क्रब यूज करें. स्क्रब करने के लिए आप ओटमील को दूध और शहद के साथ मिलाकर रातभर के​ लिए छोड़ दें. अगली सुबह अपने फेस को क्लीन कर लें. इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएगी. ऐसा करने पर आपके चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा. 

स्किन को रखें हाइड्रेट

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए चेहरे को हाइड्रेट रखें. नारियल तेल, बादाम तेल या शिया बटर को मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. अपनी स्किन को यूवी किरणों से बचाने के लिए ऑक्साइड या टाइटेनियम डाइऑक्साइड वाली सनस्क्रीन लगाएं.  सनस्क्रीम लगाने से चेहरे को किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होती है. 

फेस मास्क

चेहरे की चमक लाने के लिए आपको हफ्ते में दो बार फेस मास्क का इस्तेमाल करें. आजकल बाजार में तमाम तरह के मास्क उपलब्ध हैं. अगर स्किन ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी में चंदन और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाकर लगाएं. स्किन ड्राई है तो इसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन भी मिला लें. आप खीरे और नींबू का फेस पैक भी लगा सकती हैं. इससे स्किन पर फ्रेशनेस आएगी.

calender
30 August 2024, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो