Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र का पहला दिन, विपक्ष रहा हमलावर, इन मुद्दों पर गरमाया माहौल

Parliament Winter Session: आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो गई. लेकिन शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. जिस कारण से दोनों ही सदनों को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा.

Parliament Winter Session: आज से संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है. शीतकालीन सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी और इन्हें 27 नवंबर तक स्थगित करना पड़ा.

सभापति और नेता प्रतिपक्ष के बीच बहस

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सभापति धनखड़ ने खड़गे से कहा, "हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं. उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे." इस पर खड़गे ने जवाब दिया, "इन 75 सालों में मेरा 54 साल का योगदान है. आप मुझे मत सिखाइए."

धनखड़ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं आपको सम्मान देता हूं और आप ऐसा कह रहे हैं. इससे मुझे दुख पहुंचा है."
इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. 

लोकसभा में भी माहौल गर्म रहा. विपक्ष ने अडाणी मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को भी 27 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया.

कल संविधान दिवस के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. जिस कारण से अब अब बुधवार को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. 

कार्यवाही स्थगित होने पर शशि थरूर का बयान

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,"सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर चर्चा करने का फैसला किया था, लेकिन शायद सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी. यही कारण है कि दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई." थरूर ने आगे कहा, "देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन यह जरूरी है कि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो." 

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में कुल 16 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इनमें से 5 विधेयकों को कानून के रूप में मंजूरी के लिए रखा जाएगा.

calender
25 November 2024, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो