Onam Festival 2023: तमिलनाडु जा रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें

Onam Festival 2023: ओणम (Onam) का त्यौहार देश में बड़ी ही धूम - धाम से मनाया जाता है. इस यह दक्षिण भारत का खास त्यौहार होता है

Onam Festival 2023: ओणम (Onam) का त्यौहार देश में बड़ी ही धूम - धाम से मनाया जाता है. इस यह दक्षिण भारत का खास त्यौहार होता है. इस मौके पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ तमिलनाडु की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं. 

1. महाबलिपुरम-

 यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां आप महाबलिश्वर मंदिर और शोर टेम्पल्स की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

2. पोन्डिचेरी-
 यह फ्रांसीसी संस्कृति की छाप से निर्मित शहर है और वहां आप आरोविले आश्रम और प्रोमेनाड बीच के आसपास का आनंद ले सकते हैं.

3. कोवलम-

 

 कोवलम
कोवलम


 यह तमिलनाडु में सबसे पसंदीदा और प्रसिद्ध बीचों में से एक है. यहां आप बीच पर आराम कर सकते हैं, वाटर स्पोर्ट्स आदि का आनंद ले सकते हैं.

4. मदुरै-
यह एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर है जहां आप मीनाक्षी अम्मन मंदिर और तिरुमलाइनायकर पालयम का दौरा कर सकते हैं.

5. ओटुकामंदलम-
 यह शहर प्रकृति की सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और यहां आप ओटुकामंदलम दंडी और आंनैमलाई नेशनल पार्क का दौरा कर सकते हैं.

यह जगहें दर्शनीय हैं और आपका अनुभव ओणम 2023 को अद्यतित बना सकते हैं. कृपया यात्रा पर जाने से पहले स्थानीय पर्यटन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें.


 

calender
20 August 2023, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो