वन नेशन वन इलेक्शन: आज JPC टीम का होगा ऐलान, भर्तृहरि महताब होंगे प्रमुख
One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन पर बनी इस जेपीसी में लोकसभा के 21 सदस्यों और राज्यसभा के 10 सांसदों को रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी को इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष पद मिलना तय है, ऐसे में महताब का संसदीय अनुभव उनके पक्ष में जा सकता है.
One Nation One Election: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद भर्तृहरि महताब को "वन नेशन, वन इलेक्शन" के प्रस्ताव से जुड़े दो विधेयकों की जांच करने वाली संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) का अध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, आज राज्यसभा के 10 सदस्यों के साथ जेपीसी की टीम की घोषणा हो सकती है. ओडिशा से बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को जेपीसी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीजेपी को इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष पद मिलना तय है, और महताब का संसदीय अनुभव उनके पक्ष में जा सकता है. महताब ओडिशा से सात बार के लोकसभा सदस्य हैं और वर्तमान में वित्त मंत्रालय की स्थायी समिति का नेतृत्व कर रहे हैं.
BJP सांसद महताब होंगे JPC के चेयरमैन
संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य के तौर पर महताब उन 21 लोकसभा सदस्यों में शामिल हैं जिनके नाम "वन नेशन, वन इलेक्शन" से जुड़े विधेयकों का अध्ययन करने वाली जेपीसी के सदस्य के लिए प्रस्तावित हैं. इसमें महताब के साथ अनुराग ठाकुर और पीपी चौधरी जैसे बीजेपी के 10 सांसद भी शामिल हैं.
आज होगा टीम का ऐलान
केंद्र सरकार ने 17 दिसंबर को संविधान के 129वें संशोधन विधेयक और एक अन्य विधेयक "वन नेशन, वन इलेक्शन" के तहत लोकसभा में पेश किए थे, हालांकि विपक्ष ने इन विधेयकों को जेपीसी के पास भेजने की मांग की थी. इसके बाद, केंद्र सरकार ने विपक्ष की मांग मानते हुए दोनों विधेयकों को जेपीसी में भेजने पर सहमति जताई.
इस सत्र में ये बिल पास नहीं होंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब यह बिल कैबिनेट में चर्चा के लिए आया था, तब पीएम मोदी ने इसे जेपीसी भेजने की बात कही थी. अब दोनों विधेयक, संविधान का 129वां संशोधन और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधन बिल जेपीसी को भेजे जाएंगे. संसद का मौजूदा सत्र 20 दिसंबर (आज) तक है, इसलिए इस सत्र में ये बिल पास नहीं होंगे.