One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर पैनल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी रिपोर्ट

One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कोविंद के नेतृत्व वाले पैनल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंप दी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

One Nation One Election: वन नेशन वन इसेक्शन को अध्ययन करने के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है. ये रिपोर्ट गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी गई है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह और पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी. कश्यप सहित पैनल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. 

ये रिपोर्ट 18,626 पन्नों वाली हैं, और यह 2 सितंबर, 2023 को अपनी स्थापना के बाद से हितधारकों, विशेषज्ञों के साथ परामर्श और 191 दिनों के शोध कार्य के बाद तैयार की गई है. पैनल ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंप दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पैनल ने 2029 में एक साथ चुनाव कराने और इससे संबंधित "प्रक्रियात्मक और तार्किक" मुद्दों पर चर्चा करने का सुझाव दिया है. पैनल ने पहले लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की भी सिफारिश की, उसके बाद दूसरे चरण में 100 दिनों के अंदर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाएं. रिपोर्ट के अनुसार, पहले एक साथ चुनावों के लिए, सभी राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल अगले लोकसभा चुनावों तक समाप्त होने वाले समय तक के लिए हो सकता है. 

calender
14 March 2024, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो