score Card

शर्मनाक, Air India की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने दूसरे पर किया पेशाब, अब DGCA लेगा एक्शन..

बुधवार को दिल्ली से बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब कर दिया. सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया ने इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय को दी है. इस मामले में नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय इस घटना का संज्ञान लेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बुधवार को दिल्ली से बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया. सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद एअर इंडिया ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इसकी जानकारी दे दी है. इस मामले में नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय इस मामले का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से इस पर चर्चा करेगा. उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर कोई गलत काम हुआ है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

26 नवंबर 2022 को हुई थी ऐसी घटना 

यह घटना एक ऐसे मामले की याद दिलाती है, जो लगभग तीन साल पहले हुआ था. 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-102 में शंकर मिश्रा नामक यात्री ने बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. यह मामला तब चर्चा में आया जब महिला ने करीब एक महीने बाद एयर इंडिया और डीजीसीए को शिकायत की थी.

इस घटना ने गंभीर रूप से सुर्खियां बटोरीं और जनवरी 2023 में शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, एयर इंडिया को भी लापरवाही के आरोपों का सामना करना पड़ा और डीजीसीए ने उस पर जुर्माना भी लगाया था.

सीईओ का गुस्सा 

इस मामले में एयर इंडिया के कर्मचारियों को कंपनी के सीईओ का गुस्सा भी सहना पड़ा. उन्होंने कर्मचारियों को एक मेल भेजा जिसमें कहा गया था कि इस मामले को जिस तरह से प्रस्तुत किया गया, वह बहुत गंभीर था और किसी भी गलत गतिविधि को सही तरीके से निपटा जाना चाहिए. यह मेल तब आया था जब डीजीसीए ने एयर इंडिया को एक चिट्ठी लिखकर नाराजगी व्यक्त की थी.

calender
09 April 2025, 06:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag