Reasi Encounter: जम्मू के रियासी जिले में चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi) जिले के चसाना इलाके में सोमवार को हुई पुलिस टीम और सेना की संयुक्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है.

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi) जिले के चसाना इलाके में सोमवार को हुई पुलिस टीम और सेना की संयुक्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. स्थानीय पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में 2 आतंकियों के मौजूद होने के इनपुट थे. एक पुलिस कर्मी और एक जवान घायल हो गये. दूसरे आतंकी की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

एडीजीपी, जम्मू, मुकेश सिंह ने कहा, “2 आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में पुलिस इनपुट के आधार पर रियासी में मुठभेड़ शुरू हुई. चसाना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सेना ऑपरेशन चला रही है.”

पुंछ में ढेर किए थे 4 आतंकी

इससे पहले बीते जुलाई के महीने में भी सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि पुंछ के सिंधरा इलाके में पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया.

calender
04 September 2023, 06:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो