Onion Price: टमाटर की तरह लाल हुई प्याज, आने वाले तीन दिनों में आसमान छुएगा भाव... जानें क्या है कारण

भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में प्याज की खेती पर असर पड़ा है, इसी के साथ महाराष्ट्र से भी प्याज का उतना आमद नहीं हुआ है. जिसका प्रभाव आज हमें बाजार में उनके प्राइस में दिख रहा है.

Sachin
Edited By: Sachin

Wholesale Price: महाराष्ट्र से प्याज के निर्यात में कमी और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में बारिश के कारण प्याज की खेती बर्बाद होने के बाद इसका असर अब उसके दामों पर पड़ने लगा है. बाजार में पिछले तीन दिनों में 20 रूपये प्रतिकिलो प्याज के दाम में भाव बढ़ा है. बताया जा रहा है कि आने वाले तीन-चार दिनों में इसके भाव में वृद्धि हो सकती है. 

खरीफ में बोई प्याज को भी हुआ नुकसान 

कृषि विशेषज्ञ डॅा.सीपी श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि खरीफ में बोई गई प्याज को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, दूसरी ओर दाल के भाव में भी 10 से 15 रूपये की बढ़ोतरी हुई है. अगर सब्जियों के थोक दरों की बात की जाए तो 40 रुपये किलो आलू, टमाटर 30, बैंगन 30, भिंडी 40, लहसुन 180, लौकी 30 और तुरई 40 रुपये किलो बाजार में बिक रही है. महंगाई की मार किसी को नहीं बक्श रही है. 

दाल के भाव में भी हुई वृद्धि 

हरी सब्जियों के अलावा महंगाई ने दाल के भाव को भी नहीं बक्शा है, दाल के थोक भाव भी लगातार आसमान छू रहे हैं. अरहर की बात करें तो 170 रुपये किलो बाजार में बिक रही है. उरद 120, चना दाल 70, चना 60, छोले चना 170, और चने 200 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. थोक में दामों बढ़ोतरी होने के कारण दुकानदार लगातार प्रतिकिलों पर भाव बढ़ा रहे हैं. ऐसे में मिडिल क्लास और गरीब की थाली दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही हैं. 

calender
29 October 2023, 06:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो