Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं. इसी बीच सामने आया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को खलिस्तानी संगठन से खतरे का इंटेलिजेंस अलर्ट मिला है. इस इनपुट के बीच केजरीवाल ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया.
नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल एक मंदिर पहुंचे. जब उनसे उनकी जान को खतरे और खलिस्तानी हमले के इनपुट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि ऊपर वाला ही बचाएगा. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. भगवान मेरे साथ हैं.
उन्होंने अपनी हथेलियां दिखाते हुए कहा कि जब तक लाइफलाइन है, तब तक जिंदा रहेंगे. जिस दिन लाइफलाइन खत्म हो जाएगी, उस दिन ऊपर वाला उठा लेगा.
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर खलिस्तानी संगठन से खतरे का अलर्ट जारी किया है. इस इनपुट के बाद केजरीवाल की सुरक्षा का रिव्यू किया गया है. हालांकि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन खतरों के इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है.
अरविंद केजरीवाल पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. जानें कब-कब हुआ हमला-
2019: लोकसभा चुनाव के दौरान सुल्तानपुरी में प्रचार करते समय एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मारा
2014: गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े गए
2014: वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान स्याही और अंडों से हमला किया गया
First Updated : Wednesday, 15 January 2025